
बिहार के पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद जदयू के छात्र संगठन को चुनावो में बड़ी जीत मिली है। छात्र संघ के चुनाव में जदयू को मिली जीत के बाद जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि राज्य के युवाओ का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा बढ़ता जा रहा है। इसी भरोसे का नतीजा है कि पटना विवि के छात्र संघ चुनाव में जदयू छात्र संगठन की बड़ी जीत हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओ की पहली पसंद
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में जदयू को मिली बड़ी जीत से साबित होता है कि महागठबंधन की सरकार द्वारा दी जा रही नौकरियो पर छात्रो ने मुहर लगाई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के छात्रो, युवओ की पहली पंसद बने हुए है। पटना विवि के छात्र संघ चुनाव में छात्रों ने जदयू छात्र संगठन के उम्मीदवारो पर भरोसा जताकर यह साबित कर दिया है। उन्होने कहा कि पटना में छात्रो और नौजवानो ने केन्द्र की जुमले वाली सरकार पर भरोसा नही दिखाया है और भाजपा की एबीवीपी को नकार दिया है। उन्होने कहा कि पटना विश्विविद्यालय के छात्रो ने सही उम्मीदवारो को चयन किया है।
बिहार में रोजगार सृजन कर रही महागठबंधन सरकार
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार द्वारा राज्य के हितो को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। राज्य के युवओ को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए रोजगार सृजन हो रहा है। बिहार के युवाओ को बिहार सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो पर मुहर लगा रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर छात्रो और युवाओ के बढ़ते भरोसे के कारण ही पटना विवि छात्र संघ चुनाव में जदयू को बड़ी जीत मिली है।
केन्द्र सरकार पर किया हमला
जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा दो करोड़ युवाओ को नौकरी देने का वादा जुमला हो गया है। केन्द्र सरकार की ओर से कही पर भी रोजगार सृजन का कार्य नही हो रहा है। देश में इस समय महंगाई और बेरोजगारी बड़ी समस्या बनी हुई है, मगर केन्द्र सरकार द्वारा इन समस्याओ के समाधान पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तभी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा नियुक्ति पत्र लगातार वितरित किये जा रहे है। उन्होने कहा कि बिहार की सरकार राज्य में रोजगार बढ़ाने और राज्य के युवाओ के प्रति काफी गंभीर है। यही कारण है कि राज्य के युवाओ और छात्रो का भरोसा गठबंधन सरकार पर बढ़ा है।
जानिये कौन कौन जीता चुनाव
पटना विश्विविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जदयू के आनंद मोहन ने 1193 वोटो से चुनाव जीता। उपाध्यक्ष पद पर जदयू के विक्रमादित्य सिंह ने 1329 वोटो से चुनाव जीता। संयुक्त सचिव पद पर जदयू की संध्या कुमार ने 2062 वोटो से चुनाव जीता। कोषाध्यक्ष पद पर जदयू के रविकांत ने 964 वोटो से चुनाव जीता। इसके अलावा महासचिव पद पर एबीवीपी के विपुल ने चुनाव में जीत दर्ज की है।