
पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाह ने शुक्रवार को देर शाम राबड़ी आवास पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की। वे करीब एक घंटे से अधिक समय तक वहां रहे।
इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े विभिन्न विषयों के साथ ही सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा हुई। इस मुलाकात में उपेंद्र कुशवाह के साथ रालोसपा के कोषाध्यक्ष राजेश यादव भी थे।
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सबकुछ सहज है। शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि “आप देख सकते हैं कि एनडीए में भी अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। अभी हमारे यहां भी सीटें फाइनल तो नहीं हुई हैं लेकिन बहुत जल्द ही सीट बंटवारा हो जाएगा”।
चिराग पासवान से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए में जैसी स्थिति बनी हुई है वो सबको दिख रही है, एनडीए अपने कुनबे को बचाए। हम लोग एकजुट मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।