Home अररिया बिहार में दुष्कर्म पीड़िता को ही भेज दिया जेल, मचा बवाल तो पटना हाईकोर्ट ने रातों रात लिया संज्ञान, जानिए मामला

बिहार में दुष्कर्म पीड़िता को ही भेज दिया जेल, मचा बवाल तो पटना हाईकोर्ट ने रातों रात लिया संज्ञान, जानिए मामला

2 second read
0
0
298

 पटना। अररिया जिले की दुष्कर्म पीड़िता को जेल भेजने के मामले में पटना हाईकोर्ट ने 15 जुलाई को ही रात्रि 9:30 बजे संज्ञान ले लिया। वकीलों द्वारा लिखे गए पत्र को पटना हाईकोर्ट ने लोकहित याचिका में तब्दील कर दिया है | गुरुवार को ही इस मामले पर दो सदस्यीय खंडपीठ सुनवाई करेगी। हालांकि हाईकोर्ट ने रातों – रात अररिया के जिला जज से रिपोर्ट मांग कर वास्तविक्ता के बारे में जानकारी ले ली है। अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की दो सदस्यीय खंडपीठ करेगी अथवा न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली खंडपीठ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह की दो सदस्यीय खंडपीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।

सुप्रीम कोर्ट एवं पटना हाईकोर्ट के करीब 376 वकीलों द्वारा लिखे गए पत्र में जिक्र किया गया है कि पीड़िता मानसिक रूप से बहुत तनाव में थी और उसे उलटे जेल भी जाना पड़ा। मामले आज विस्तार से सुनवाई विडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा होगी।

बिहार में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को जेल भेजे जाने पर देशभर के जाने-माने वकीलों ने विरोध जताते हुए बुधवार को पटना उच्च न्यायालय से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। बता दें कि बिहार के अररिया जिला की एक अदालत के समक्ष पीड़िता अपनी उक्त दोनों सहयोगियों के साथ बयान दर्ज कराने गई थी। अदालत की अवमानना के आरोप में उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।

पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों को संबोधित 376 अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षरित पत्र लिखा। इसमें कहा गया कि 22 वर्षीय पीड़िता और उसकी दो सहयोगी सामाजिक कार्यकर्ताओं को 10 जुलाई को भादंवि की धारा 164 के तहत न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराने के वक्त न्यायिक हिरासत में लेकर समस्तीपुर जिले की दलसिंहसराय जेल भेज दिया गया था। इस घटना के बाद बवाल मचा है।

Load More By RNI NEWS BIHAR
Load More In अररिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, होगी 45 हजार से अधिक सरकारी शिक्षकों की भर्ती, देखें पूरी जानकारी

पटना : बिहार प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी तलाश कर रहे उम…