
रांची. कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुएझारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने बड़ा फैसला लिया है. अब झारखंड में एंट्री करने वाले हर शख्स को अपनी जानकारी सरकार को देनी होगी. साथ ही 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) में भी रहना होगा. यह आदेश सड़क, रेल और हवाईमार्ग, तीनों से सूबे में प्रवेश करने वालों पर लागू होगा.
सरकार के आदेश के मुताबिक होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर लोगों को संस्थागत या पेड क्वारंटाइन में रहना होगा. बता दें कि एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन ने बिहार सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कोरोना को लेकर बिहार में लॉकडाउन लागू है, फिर भी बिहार से लोग झारखंड कैसे आ रहे हैं.
सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को 220 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. उधर, जमशेदपुर के टीएमएच में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 48 हो गई है. जबकि राज्य में कोरोना के कुल मामले 5025 हो गये हैं.
जानकारी के मुताबिक रांची के रिम्स में शुक्रवार को कुल 952 कोरोना सैंपल की जांच की गई. इनमें 848 निगेटिव मिले, जबकि 104 केस पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें रिम्स में भर्ती 31, गढ़वा में 17, चतरा में 52 और रामगढ़ के 4 मरीज शामिल हैं.
शुक्रवार को जमशेदपुर के टीएमएच में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. गोलमुरी निवासी 55 वर्षीय इस मरीज को किडनी, मधुमेह सहित अन्य कई बीमारियां थीं. उसे 11 जुलाई को टीएमएच में भर्ती कराया गया था.