
मुजफ्फरपुर । मोतीपुर थाना क्षेत्र के चकचुहर गांव में मंगलवार की रात भूमि विवाद में एक वृद्धा की धारदार हथियार से काटकर और लाठी-डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतका की पहचान 60 वर्षीय इंद्रासन देवी के रूप में की गई है। घटना के समय वह चापाकल पर पानी ले रही थी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। इस घटना में मृतक के दो नाती गुड्डू कुमार और विट्टू कुमार व पुत्री मीना देवी भी जख्मी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
भूमि विवाद की आशंका
इस मामले में मृतका की पुत्री मीना देवी ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है। आरोपितों में गांव के ही रमेश दास, अरविंद दास,देवेंद्र दास, नीरज कुमार, शारदा देवी, रेखा देवी, रंजू उर्फ संजू देवी, छठी देवी, सुनीता देवी, बबिता देवी तथा बबुनी देवी शामिल हैं। शिकायत में बताया कि मृतका को कोई पुत्र नहीं है। घटना के समय वह चापाकल पर पानी ले रही थी। तभी आरोपित हाथ में लाठी- डंडा धारदार हथियार लेकर आए और गाली गलौज करने लगे। जब इंद्रासन देवी ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने मिलकर पहले दबिया से उसका सिर काट दिया, फिर लाठी- डंडे से पीटकर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना का कारण भूमि विवाद है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।