
झारखंड में अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले हैं क्रांतिकारी तिलका मांझी पर झरिया के रहनेवाले फिल्मकार धीरज मिश्रा फिल्म बना रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग धनबाद के टुंडी यूपी के मिर्जापुर में होगी।
तिलका मांझी का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बड़े आदर से लिया जाता है। झारखंड के इस पहले क्रांतिकारी पर फ़िल्म बनाने का काम कर रहे धीरज मिश्रा पहले भी क्रांतिकारियों पर फिल्म बना चुके हैं। इस फिल्म के निर्माता घनश्याम पटेल और निमिशा अमीन हैं। घनश्याम इससे पहले मनीषा कोइराला को लेकर सिर्फ और पुणे के क्रांतिकारियों पर चापेकर ब्रदर्स बना चुके हैं। साथ ही अफजल गुरु पर गालिब का निर्माण भी कर चुके हैं। धीरज ने बताया कि फ़िल्म की पटकथा का काम शुरू हो गया है। इस फिल्म से किसी नए लड़के को तिलका मांझी के रूप में लांच करेंगे। धीरज ही इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा भी संभालेंगे। इस फिल्म के बाकी कलाकारों की तलाश शुरू कर दी गयी है। अगले वर्ष के अंत तक फिल्म रिलीज होने संभावना हैं। निर्माताओं द्वारा तिलका मांझी का एक टीजर पोस्टर भी जारी किया गया हैं।
कौन थे तिलका मांझी
तिलका मांझी भारत में ब्रिटिश सत्ता को चुनौती देने वाले पहाड़िया समुदाय के वीर योद्धा थे। सिंगारसी पहाड़, पाकुड़ के जबरा पहाड़िया उर्फ तिलका मांझी के बारे में कहा जाता है कि उनका जन्म 11 फरवरी 1750 ई. में हुआ था। 1771 से 1784 तक उन्होंने ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध लंबी और कभी न समर्पण करनेवाली लड़ाई लड़ी और स्थानीय महाजनों-सामंतों व अंग्रेजी शासक की नींद को उड़ाए रखा।