
CBSE 10th Result 2020 updates : सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जारी कर दिया। इस वर्ष 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए जबकि पिछले वर्ष 91.10 फीसदी बच्चे पास हुए थे। यानी पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट में मामूली (0.36 फीसदी) बढ़ोतरी हुई। सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों का ऐलान नहीं किया है। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप ( UMANG ) , डिजिलॉकर ( digilocker.gov.in ) ऐप और SMS भेजकर ( CBSE10 ) भी चेक कर सकते हैं। नतीजे जारी होने की सूचना मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा, ‘सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का परिणाम cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। ये सब संभव बनाने के लिए सभी को बधाई देता हूं। मैं फिर से दोहराता हूं कि छात्रों का स्वास्थ्य और गुणवत्तापरक शिक्षा हमारी प्राथमिकता है।’ नतीजों के ऐलान के साथ ही 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है।
02:27 PM : सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों का ऐलान नहीं किया है।
02:24 PM : केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा
केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट – 99.23 फीसदी
जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट – 98.66 फीसदी
प्राइवेट स्कूल का रिजल्ट — 92.81 फीसदी
सरकारी स्कूल का रिजल्ट — 80.29 फीसदी
सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का रिजल्ट — 77.82
02:13 PM : लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 फीसदी और लड़कों का 90.14 फीसदी रहा। यानी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 93.31 फीसदी अच्छा रहा।
01:57 PM : सीबीएसई 10वीं कक्षा में 1.84 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, 41,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
01:31 PM : रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे स्टूडेंट्स, सीबीएसई ने ट्वीट कर कही ये बात
स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। या तो वेबसाइट खुल नहीं रही या फिर डिटेल्स डालने पर और सब्मिट का बटन दबाने पर एरर मैसेज आ रहा है। सीबीएसई ने ट्वीट कर कहा है कि 10वीं का पूरा रिजल्ट सभी स्कूलों को भेज दिया गया है। स्कूल अपने ईमेल आईडी से अपने हर स्टूडेंट्स का रिजल्ट निकाल सकते हैं। स्टूडेंट्स अपने स्कूल से संपर्क कर रिजल्ट पता कर सकते हैं। इसके अलावा 10वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स को एसएमएस, ईमेल के जरिए भी भेजा गया है। डिजिलॉकर से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
01:30 PM : त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे ज्यादा 99.28 फीसदी रहा है।
त्रिवेंद्रम – 99.28%
चेन्नई – 98.95%
बेंगलुरु- 98.23%
पुणे – 98.05%
अजमेर- 96.93%
पंचकूला- 94.31%
भुवनेश्वर – 93.20%
भोपाल- 92.86%
चंडीगड़ – 91.83%
पटना – 90.69%
देहरादून – 89.72%
प्रयागराज – 89.12%
नोएडा – 87.51%
दिल्ली वेस्ट – 85.96%
दिल्ली ईस्ट – 85.79%
गुवाहाटी – 79.12%
01:13 PM : केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। केवीएस में 99.23 फीसदी बच्चे पास हुए।
12:50 PM : इस वर्ष 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
12:40 PM : सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी।
12:10 PM : बस कुछ देर में 10वीं रिजल्ट का लिंक साइट पर दिखने वाला है।
11:27 AM : सीबीएसई बोर्ड ने अपनी साइट पर सूचना जारी की है कि रिजल्ट दोपहर के समय जारी किया जाएगा। यानी नतीजे 12 बजे के बाद ही जारी होंगे।
10:52 AM : CBSE Class 10 Result इस तरह APP पर करें चेक
स्टूडेंट्स UMANG ऐप और digilocker ऐप से नतीजे चेक कर सकेंगे। इन एप्स को डाउनलोड कर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही अपनी मार्कशीट, सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
09:39 AM : IVRS सिस्टम से यूं चेक करें रिजल्ट
– अगर सीबीएसई की वेबसाइट काम नहीं कर रही है या आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप सीबीएसई रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें।
– इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी रिजल्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं। हर स्कूल को उसके बच्चों के रिजल्ट की पूरी फाइल ईमेल की जाएगी।
09:21 AM : SMS से रिजल्ट चेक करने का तरीका
अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- CBSE10
और भेज दें 7738299899 पर।
उदाहरण – जैसे आपका रोल नंबर 1234567891 है और एडमिट कार्ड आईडी नंबर 7894561256 है तो आपको मैसेज करना होगा –
cbse10 1234567891 7894561256
09:03 AM : सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी होने के कुछ देर बाद स्टूडेंट्स DigiLocker ऐप के जरिए अपने अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। एप डाउनलोड करने के बाद सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और 6 अंकों के रोल नंबर से लॉग इन करना होगा। डिजिलॉकर की डिटेल्स सीबीएसई द्वारा स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेज दी गई है।
08:21 AM : इस बार दिल्ली के दो रीजन बना दिए गए हैं। एक रीजन दिल्ली ईस्ट बनाया गया है और दूसरा रीजन दिल्ली वेस्ट बनाया गया है। इन दोनों रीजन के परीक्षा परिणाम भी अलग अलग घोषित किए जाएंगे।
07:46 AM : सीबीएसई 12वीं में लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने 100 फीसदी अंक हासिल किए थे। बुलंदशहर डीपीएस के तुषार सिंह को भी आर्ट स्ट्रीम में 500 में से 500 अंक मिले। अब देखना होगा कि 10वीं में कितने स्टूडेंट्स 100 फीसदी अंक ला पाते हैं।
07:36 AM : CBSE 10th Passing Marks – सीबीएसई 10वीं परीक्षा में प्रत्येक विषय में पास होने के लिए 33 अंकों की जरूरत है।
07:18 AM : इस वर्ष स्टूडेंट्स को मार्कशीट में RT, RW, RL जैसे एब्रीविएशन शब्द देखने को मिलेंगे। RT का मतलब रिपीट थ्योरी होता है। स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में अलग पास होना होता है। RT वाले स्टूडेंट्स को थ्योरी का पेपर फिर से देना होगा। लेकिन 10वीं में ये एब्रीवेशन देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि 10वीं में कम्युलेटिव स्कोर देखा जाता है।
RW का मतलब रिजल्ट विदहेल्ड Result Withheld । यानी कुछ कारणों से रिजल्ट रोका जाना।
RL मतलब रिजल्ट लेटर (Results Later)। यानी इनका रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा।
COMP मतलब कंपार्टमेंट। अगर कोई छात्र किसी एक विषय में फेल हो जाता है, पासिंग मार्क्स (33) हासिल नहीं कर पाता है, तो उसे कंपार्टमेंट की कैटेगरी में रखा जाएगा।
ER का मतलब एसेंशियल रिपीट। इस बार फेल की जगह यही शब्द लिखा होगा। एसेंशियल रिपीट मतलब जिन्हें अनिवार्य तौर पर अगले साल फिर से सभी विषयों की परीक्षा में बैठना होगा।
XXXX का मतलब होगा इंम्प्रूवमेंट।
06:55 AM : इस बार सीबीएसई बोर्ड ने फैसला लिया कि वो मार्कशीट में FAIL लिखने की बजाय Essential Repeat लिखा जाएगा
06:20 AM : सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर नजर रहेगी। 12वीं में दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने निजी स्कूलों को पीछे छोड़ दिया। यहां 98 फीसदी बच्चे पास हुए। अब देखना होगा कि 10वीं का रिजल्ट कैसा रहता है।
05:10 AM : सीबीएसई ने सोमवार को बिना सूचना दिए 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर सबको चौंका दिया था। 12वीं में 88.78% बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत बेहतर रहा।
05:00 AM : दिल्ली के छात्रों के रद्द हुए थे पेपर-
आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू हुई थीं। जिसमें 10वीं का अंतिम पेपर 18 मार्च को था। दिल्ली के कुछ इलाकों में कोरोना वायरस से पहले दंगा भड़का था जिस कारण से सीबीएसई पूर्वी दिल्ली के परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थी। दिल्ली के इन इलाकों की परीक्षाएं पहले कराई जानी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीएसई ने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए 10वीं और 12वीं परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया था। ऐसे में दिल्ली के सीबीएसई 10वीं के छात्रों का रिजल्ट इंटरलनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क और असाइनमेंट वर्क के आधार पर जारी किया जाएगा। सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि सीबीएसई 12वीं के छात्र जो असेसमेंट मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें बाद में परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा जबकि 10वीं के छात्रों का यह असेसमेंट से जारी किया गया रिजल्ट ही अंतिम रिजल्ट होगा।