
पालाजोरी के बीडीओ नागेंद्र तिवारी के निधन पर धनबाद के प्रशासनिक अधिकारियों से शोक जताया है। सोमवार को डीआरडीए सभागार में शोक सभा आयोजित की गई। दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर डीडीसी बाल किशुन मुंडा की, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय कुमार भगत, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम, उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्र, एनडीसी अनुज बांडो सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।