Home बिहार बांका में आईओसी गैस बॉटलिंग प्लांट में रिसाव से मची अफरातफरी, ऊंचे उठ रहे थे गैस के फव्वारे

बांका में आईओसी गैस बॉटलिंग प्लांट में रिसाव से मची अफरातफरी, ऊंचे उठ रहे थे गैस के फव्वारे

4 second read
0
0
205

बांका के मधुसूदनपुर स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन के गैस बॉटलिंग प्लांट में अचानक गैस रिसाव होने से अफरातफरी मच गई। रिसाव इस कदर था कि गैस के फव्वारे तकरीबन 10 मीटर तक धुआं तरह का ऊंचा उठने लगे। एहतियातन प्लांट के अधिकारियों ने चेतावनी सायरन बजाया और  माइकिंग कर लोगों को सचेत किया।

प्लांट के किनारे भागलपुर हंसडीहा मार्ग पर जहां-तहां लोगों की गाड़ियां भी इस दौरान खड़ी थी उन्हें भी सचेत करते हुए सभी चालकों को इंजन बंद करने की सलाह दी गई। प्लांट प्रबंधन लगतार गैस रिसाव को रोकने के प्रयास में जुट गया।
 
घटना सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है। बताया गया कि जो पाइप लाइन प्लांट में लाया गया है उसी से गैस रिसाव हो रहा था। प्रबंधन ने कुछ समय बाद ही रिसाव को रोकने में सफलता पा ली। जैसे ही घटना की जानकारी बाराहाट थाना अध्यक्ष को मिली वे मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को दूर रहने की सलाह दी। 

प्लांट के सहायक प्रबंधक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि मामला गैस बॉटलिंग प्लांट डिवीजन का नहीं बल्कि पाइपलाइन डिवीजन का था। वहां पर तकनीशियन पाइप लाइन से गैस लाने की व्यवस्था को चेक कर रहे थे जहां पर प्लांट के अंदर पाइप वॉल्व में खराबी आई थी। मौके पर मौजूद इंजीनियरों ने तत्काल खराबी को दुरुस्त कर लिया।

 फिलहाल बॉटलिंग प्लांट में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। इधर घटना के बाद स्थानीय सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए और प्लांट के मुख्य द्वार पर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि आए दिन प्लांट में ऐसी घटना होती रहती है जिससे ग्रामीणों की जान सांसत में है। 

Load More By RNI NEWS BIHAR
Load More In बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, होगी 45 हजार से अधिक सरकारी शिक्षकों की भर्ती, देखें पूरी जानकारी

पटना : बिहार प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी तलाश कर रहे उम…