
दुमका में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अधिकारियों को मास्क न पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने और जुर्माना नहीं देने पर श्रमदान कराने का आदेश दिया है।
जिले में सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने और लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई का उपायुक्त ने निर्देश दिया है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है।
उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि बिना मास्क पकड़े जाने पर पहली बार 100 रुपये, दूसरी बार पर 500 रुपये तीसरी बार पकड़े जाने पर दो हजार रुपये जुर्माना वसूलें। यदि कोई व्यक्ति जुर्माना देने में असमर्थ है, तो उनसे श्रमदान लिया जाए।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी बीडीओ सह इंसीडेंट कमांडर को माइकिंग से प्रचार प्रसार कर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को अपील करने को कहा है।