Home झारखंड फ्लाईओवर के नाम पर आठ लेन का काम रोकना गलत : सांसद

फ्लाईओवर के नाम पर आठ लेन का काम रोकना गलत : सांसद

2 second read
0
0
136

आठ लेन सड़क का काम रोकना उचित नहीं है। यह बात धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कही। सांसद बोले कि झारखंड की सरकार केंद्र की मोदी सरकार से कुछ सीखें। मोदी सरकार ने यूपीए की 20-20 साल पुरानी योजनाओं को पूरा किया है। यूपीए कार्यकाल में शुरू किसी भी योजना को मोदी सरकार ने नहीं रोका बल्कि कई योजनाओं को त्वरित गति से पूरा किया गया।

सांसद बोले कि धनबाद में फ्लाईओवर बनाने के लिए आठ लेन का काम रोकना तर्कसंगत नहीं है, जो योजना शुरू हो चुकी है, आधा काम हो गया है, उसे रोकने से नुकसान है। धनबाद में फ्लाईओवर भी बनना चाहिए। इसके लिए समय-समय पर मांग भी होती रही है। फ्लाईओवर बनाने पर सरकार निर्णय ले और पहले से चल रही आठ लेन सड़क के काम को भी जारी रखे।

सांसद ने कहा कि फ्लाइओवर तो दूर गया पुल दोहरीकरण का काम, जो 5-7 करोड़ में हो सकता है, उसे सरकार नहीं कर रही है। रेलवे से एनओसी संबंधी अड़ंगा भी अब दूर हो गया है। इसलिए झारखंड सरकार से आग्रह करते हैं कि धनबाद में विकास की गति को तेज किया जाए और फ्लाईओवर एवं आठ लेन सड़क का काम नहीं रोका जाए।

Load More By RNI NEWS BIHAR
Load More In झारखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, होगी 45 हजार से अधिक सरकारी शिक्षकों की भर्ती, देखें पूरी जानकारी

पटना : बिहार प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी तलाश कर रहे उम…