
जिला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का तीन नए मामले सामने आया है। संक्रमितों में दो डॉक्टर और एक प्राइवेट अस्पताल का स्वास्थ्य कर्मचारी है। एक डॉक्टर पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में कार्यरत हैं। ये हाउसिंग कॉलोनी में रहते हैं। दूसरे डॉक्टर सरायढेला स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में अपनी सेवा देते हैं। लोहार कुल्ही निवासी स्वास्थ कर्मचारी की भी उसी अस्पताल में काम करता है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज के लिए तीनों को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
इन तीन नए मरीजों के साथ जिला में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 287 हो गई है। इसमें 174 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
सात डॉक्टर हो चुके हैं संक्रमित
जिले में अब तक सात डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें पीएमसीएच के तीन हैं। पहले संक्रमित डॉक्टर सरायढेला निवासी निरसा के पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी थे। इसके बाद पीएमसीएच के एक दंत चिकित्सक संक्रमित हुए थे। यह दोनों संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुधवार को तोपचांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डेंटल सर्जन और एक प्राइवेट रेडियोलॉजिस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गुरुवार को पीएमसीएच के पीएसएम विभाग में कार्यरत एक डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए थे। शुक्रवार को पीएमसीएच के एक और डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक प्राइवेट प्रैक्टिसनर डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
पीएमसीएच के गायनी का कर्मचारी पॉजिटिव
पीएमसीएच के गायनी विभाग में कार्यरत एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। भूली निवासी उस कर्मचारी को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। संक्रमित कर्मचारी का एक भाई पीएमसीएच में ही अधीक्षक कार्यालय में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत है। कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद उसके घर के सभी सदस्यों की जांच करायी गयी है।
16 कर्मचारियों ने दिया सैंपल
पीएमसीएच के डॉक्टरों और कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए पीएमसीएच के 16 कर्मचारियों ने कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दिया है। शुक्रवार को सभी का सैंपल लिया गया। सैंपल लेने के बाद इन सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर लिया गया है। सैंपल देने वालों में नर्स से लेकर वार्ड बॉय तक शामिल हैं।