
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण जिला विभाग नया विकल्प तलाशने में जुट गया है। अब पॉजिटिव मरीजों को टेल्को की डीलर्स बिल्डिंग में रखने की तैयारी है। मंगलवार को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा ने यह जानकारी दी। इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीलर्स हॉस्टल का निरीक्षण किया, ताकि हॉस्टल में कोविड वार्ड बनाने संबंधी हर तरह की सुविधा मुहैया हो सके। सिविल सर्जन ने बताया कि डीलर्स हॉस्टल में कोरोना के ऐसे मरीज रखे जाएंगे, जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखा है, लेकिन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव हैं। जरूरत होने पर पॉजिटिव मरीजों को हॉस्टल से एंबुलेंस द्वारा तत्काल एमजीएम, टीएमएच या टाटा मोटर्स के अस्पताल में पहुंचाने की व्यवस्था होगी। सिविल सर्जन के कहा कि जरूरत के अनुसार मानगो के हाइवे स्थित उमा अस्पताल का भी इस्तेमाल करेंगे। अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जांच रिपोर्ट के आधार पर एमजीएम अस्पताल, टाटा मुख्य अस्पताल व टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। प्रभारी सिविल सर्जन के अनुसार तीनों अस्पतालों में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है।