
सावन में पहाड़ी मंदिर में किसी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं होगा। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिर्फ पुजारी ही पूजा और सभी अनुष्ठान करेंगे। आम लोग पहाड़ी बाबा का दर्शन-पूजन ऑनलाइन कर सकेंगे। एसडीओ लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में पहाड़ी मंदिर विकास समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिए गए।
कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाई है। इस दौरान सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखना है। रांची में भी इस बार कांवर यात्रा नहीं निकाली जाएगी। स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर लोग जलाभिषेक के लिए मंदिर नहीं जा पाएंगे। बैठक में कहा गया कि सभी इलाकों के शिव मंदिरों में भी इसी तरह की व्यवस्था होगी। मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। सिर्फ पुजारी ही दैनिक पूजा कराएंगे। सावन में मंदिरों में लोगों की भीड़ जमा नहीं हो इसके लिए संबंधित थानों को भी निर्देश दिया जाएगा। सोमवार को हर मंदिर के पास पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी।
पहाड़ी बाबा का दर्शन ऑनलाइन कर सकें इसकी व्यवस्था पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से की गई है। पहाड़ी बाबा का ऑनलाइन दर्शन मंदिर कीऑफिशियल वेबसाइट paharimandirranchi.com और फेसबुक पेज पर श्रद्धालु देख सकेंगे। इस व्यवस्था से वैसे श्रद्धालु घर बैठे ही बाबा का ऑनलाइन दर्शन कर पाएंगे, जो मंदिर नहीं आ पा रहे या किसी अन्य जिलों और राज्य में रह रहे हैं।