
34वें राष्ट्रीय खेल आयोजन में 28.34 करोड़ के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब जांच में रेस है। ईडी की टीम ने हाल ही में मामले की पूर्व से जांच कर रही झारखंड एसीबी की टीम से दस्तावेज की मांग की थी। एसीबी ने ईडी को जांच से संबंधित कई दस्तावेज मुहैया करा दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी के द्वारा राष्ट्रीय खेल घोटाले की उन पहलुओं पर भी जांच की जाएगी, जिन पहलुओं पर एसीबी की जांच नहीं हुई। संभव है कि ईडी की जांच के बाद कुछ अन्य बड़े नाम भी जांच के दायरे में आएं। एसीबी ने इस मामले में आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, सचिव एसएम हाशिमी, कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक, तात्कालिन खेल निदेशक पीसी मिश्रा के खिलाफ चार्जशीट किया था। वहीं दो स्क्वैश ग्राउंड बनाने में अनियमितता को लेकर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को भी आरोपी बनाया था। ईडी के द्वारा खेल घोटाले में कई पहलुओं पर जांच होगी।
निर्माण में भी थी अनियमितता की शिकायत : राष्ट्रीय खेल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए जाने को लेकर भी अनियमितता की शिकायत साल 2007 में ही सामने आयी थी। तब एसीबी के द्वारा एक आईएएस अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पायी गई थी। हालांकि बाद में संबंधित आईएएस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय खेल के लिए हुए कई टेंडरों को लेकर भी बिंदुवार जांच ईडी के द्वारा की जाएगी।