
तेहरान । ईरान की राजधानी तेहरान के एक अस्पताल में गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट की घटना में 19 लोगों की मौत हो गई। तेहरान के उत्तरी इलाके में स्थित शीना अतहर मेडिकल सेंटर में मंगलवार देर रात हुए इस जबरदस्त धमाके के बाद इमारत में आग लग गई और बिल्डिंग धुएं से भर गया।
हादसे में अस्पताल में इलाज करा रहीं 15 महिला मरीज और चार पुरुषों की मौत
आग बुझाने के काम में जुटे तेहरान अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जलाल मलेकी ने कहा कि हादसे में अस्पताल में इलाज करा रहीं 15 महिला मरीज और चार पुरुषों की जान चली गई।
अस्पताल में गैस सिलेंडर में हुई लीकेज से हुआ विस्फोट
मौत की वजह दम का घुटना बताया गया है। तेहरान के डिप्टी गवर्नर हमीदरजा गौदर्जी ने कहा कि विस्फोट और आग की वजह मेडिकल सेंटर में रखे गैस सिलेंडर में हुई लीकेज थी।