
रिश्वतखोरी के आरोपी दो बीसीसीएलकर्मियों के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में दो अलग-अलग आरोप पत्र दाखिल किया। दोनों मामले ट्रैप केस से संबंधित हैं। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय की अदालत ने दोनों ही मामलों में संज्ञान ले लिया है।
सेंद्रा बांसजोड़ा के हाजिरी बाबू किशोरी प्रसाद राउत को सीबीआई ने पांच मई 2020 को तीन हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। आरोपी को इस मामले में कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। फिलहाल आरोपी जमानत पर जेल से बाहर है। सीबीआई इस संबंध में किशोरी प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही थी। दूसरा मामला बीसीसीएल क्षेत्र के ईस्ट बसुरिया कोलियरी कुसुंडा के लिपिक भुतेश्वर प्रसाद साव के खिलाफ दर्ज किया गया था। पिता के बदले पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिलाने के एवज में आरोपी ने 30 हजार रुपए की मांग की गई थी, जिसमें से 15 हजार रुपए लेते समय सीबीआई आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में आरोपी 13 मई 2020 से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।