
कटिहार । बिहार से कोरोना को लेकर बड़ी खबर है। एक ओर जहां संक्रमितों को आंकड़ा नौ हजार पार कर गया है, वहीं अब राजनेता भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। ताजा मामला नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री विनोद सिंह और उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का है। इसके पहले भी रघुवंश प्रसाद सिंह व पुतुल कुमारी सहित कई राजनेता कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। एक जनता दल यूनाइटेड नेता की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।
मंत्री विनोद कुमार व उनकी पत्नी को कोरोना
मिली जानकारी के अनुसार कटिहार के प्राणपुर से भारतीय जनता पार्टी विधायक तथा बिहार के पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग के मंत्री विनोद सिंह व उनकी पत्नी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसकी पुष्टि कटिहार की जिलाधिकारी कंवल तनुज ने की है। उन्होंने बताया कि मंत्री व उनकी पत्नी को कटिहार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।
पटना में जेडीयू कार्यकर्ता की हो चुकी मौत
विदित हो कि राजनेताओं को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले गुरुवार को कोरोना से पटना में जेडीयू के सक्रिय कार्यकर्ता सुनील गुप्ता ने दम तोड़ दिया। वे पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 19 जून से भर्ती थे।
रघुवंश व पुतुल समेत कई मिले संक्रमित
इसके पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता डॉ. रघुवंश प्रसाद सिह तथा पूर्व सांसद पुतुल कुमारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। हालांकि, दोनों अब स्वस्थ हो चुके हें। इसके अलावा बीजेपी के एक विधायक जिवेश मिश्रा को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
बिहार में कोरोना का आंकड़ा नौ हजार पार
राज्य की बात करें तो रविवार को अब तक मिले 138 नए मरीजों के साथ बिहार में कोरांना संक्रमण का आंकड़ा 9117 हो गया है। हालांकि, अधिकांश मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब एक्टिव मामले केवल 1871 ही बचे हैं।