
नई दिल्ली । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कोरोना वायरस से अब तक 868 जवान संक्रमित हो गए हैं। बीएसएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीएसएफ में इस वक्त कोरोना के 245 एक्टिव केस हैं। कोरोना की चपेट में आए 618 जवान ठीक हो गए हैं। हालांकि, कोरोना के कारण 5 जवानों की मौत भी हो गई है।
हाल ही में कोरोना की वजह से सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान की मौत हो गई थी। बीएसएफ के किसी जवान की दिल्ली में यह तीसरी मौत थी। दरअसल, यह जवान बुखार, कमजोरी और खांसी की शिकायत के बाद 5 जून को एम्स में भर्ती हुआ था। 6 जून को उसका कोविड टेस्ट हुआ लेकिन नतीजा नेगेटिव था।
जानकारी के लिए बता दें कि देश कोरोना वायरस के चार लाख 70 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 189463 एक्टिव केस हैं। हालांकि, देश में संक्रमितों की संख्या से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितों से कहीं ज्यादा है। देश में अब तक 285636 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं।