सदर थाना क्षेत्र से नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी मनोवर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी बोकारो जिला का रहने वाला है। आरोपी पिछले वर्ष 17 सितंबर को सदर इलाके में रहने वाली एक नाबालिग का अपहरण कर फरार हो गया था। शुक्रवार को रांची पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग अपने घर लौट आई है। नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी को कोकर चौक से पकड़ लिया।
सदर पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी और नाबालिग केरल से कुछ दूर में रह रहे थे। देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद दोनों को खाना नहीं मिल पा रहा था। इस वजह से दोनों वहां से निकल कर अपने-अपने घर आने का मन बना लिया। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करा दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग को लेकर रांची नहीं पहुंचता तो पुलिस को खोजने में काफी परेशानी होती।
बैग बेचने के दौरान झांसे में लिया नाबालिग को : सदर पुलिस का कहना है कि आरोपी रांची में रहकर बैग बेचने का काम करता था। इसी दौरान वह एक दिन नाबालिग के घर बैग बेचने चला गया। वह नाबालिग को देखने के बाद वहां अक्सर जाने लगा और नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। नाबालिग के परिजनों ने सदर थाना में आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। पुलिस को आरोपी का कई दिनों से तलाश थी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी।
नाबालिक को पुलिस ने भेजा घर, आरोपी के परिजनों को दी गई सूचना : सदर पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ करने के बाद उसे अपने घर भेज दिया। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह घर आना चाहती थी, लेकिन आरोपी उसे आने नहीं दे रहा था। वहीं, दूसरी और पुलिस ने आरोपी के घर वालों को फोन पर सूचना दे दी है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।