आईसीएसई बोर्ड के दो विकल्प पहला परीक्षा देने व दूसरे परीक्षा नहीं देने में से शहर के अधिकतर छात्र-छात्राएं परीक्षा देने का विकल्प चुन रहे हैं। इसके लिए निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन भरकर स्कूल में जमा कर रहे हैं। गुरुवार को डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई व कार्मेल स्कूल धनबाद में अभिभावकों व छात्र-छात्राओं का आना-जाना लगा रहा। दोनों स्कूल में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं ने आवेदन जमा किया। छात्र-छात्राओं के दोनों विकल्प की जानकारी काउंसिल को दी जाएगी।
डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई के प्राचार्य केए जोसफ ने बताया कि 10वीं बोर्ड के 305 छात्र-छात्राओं में से 279 ने परीक्षा देने की बात कही है। इसके लिए निर्धारित फॉर्म भरकर जमा किया है। वहीं 10 ने कहा है कि वे परीक्षा नहीं दे सकते हैं। इंटरनल एसेसमेंट व प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर अंक दिए जाए। 16 छात्रों के विकल्प का इंतजार किया जा रहा है। 12वीं में एक पेपर बायोलॉजी बचा हुआ है। 26 में से 23 ने कहा कि वे परीक्षा देना चाहते हैं। एक छात्र परीक्षा देने को इच्छुक नहीं हैं तो दो का विकल्प नहीं मिला है। कार्मेल स्कूल धनबाद की प्राचार्य सिस्टर सैंड्रा का कहा है कि गुरुवार को छात्राओं ने आवेदन लिया है। शुक्रवार को जमा करेंगी तो दोनों विकल्प में से किस विकल्प का चयन कर रही हैं। यह पता चलेगा। हमलोग छात्र-छात्राओं के विकल्प की जानकारी काउंसिल को देंगे।