दरभंगा । फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि बिहार में एक और सुसाइड ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। बिहार के दरभंगा में एसएसपी आवास पर तैनात एक सिपाही ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि सिपाही चिंटू पासवान की 24 जून को शादी होने वाली थी, लेकिन उन्होंने किस परिस्थिति में यह घातक कदम उठाया है, इस पर अभी कोई कुछ नहीं बोल रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दरभंगा एसएसपी बाबूराम के आवास पर मंगलवार की सुबह एक सिपाही ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। गंभीर स्थिति में उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सिपाही की शिनाख्त चिंटू कुमार पासवान के रूप में की गई है। घटना की खबर मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
बताया जाता है कि चिंटू अपने गर्दन में तीन गोली मारी है। डीएमसीएच परिसर में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री विपुल सिंह, नगर थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश झा, पुलिस मेंस एसोसिएशन के कई नेता सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद है। मृतक बिहार के अरवल जिला का निवासी था।
सूत्रों की मानें तो पिछले माह ही सिपाही चिंटू पासवान की शादी होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण कई तिथियां आगे बढ़ा दी गई थीं। बताया जाता है कि अभी वर्तमान में सिपाही की शादी 24 जून को होना निर्धारित हुआ था। इसी बीच मंगलवार को चिंटू ने सुसाइड कर लिया। बहरहाल, सुसाइड के कारण की जांच चल रही है। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मामले में अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि सिपाहियों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है। वहीं, घटना की जानकारी सिपाही के अरवल स्थित घर में दे दी गई है। घर में कोहराम मचा हुआ है।