पटना । अनलॉक वन के बाद पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट की संख्या लगातार बढ़ रही है। 25 मई से विमान सेवा शुरू होने के समय 11 जोड़ी विमानों से परिचालन शुरू हुआ था। फिलहाल पटना एयरपोर्ट से 21 जोड़ी विमान उड़ान भर रहे हैं। मंगलवार से इंडिगो की दिल्ली से पटना के लिए नई उड़ान शुरू हो जाएगी।
दिल्ली से सुबह 5.30 बजे करेगी लैंड
इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6494 दिल्ली से आकर सुबह 5.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगी तथा यहां से 6ई 724 बनकर वापस 6.20 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। यह विमान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को उड़ान भरेगा। अब दिल्ली के लिए पटना से 12 विमान उड़ान भरने लगेंगी। वहीं मंगलवार से नई फ्लाइट के शुरू होने के बाद पटना से इंडिगो के 10 जोड़ी विमान उड़ान भरने लगेंगे। इसके अलावा एयर इंडिया की एक, स्पाइसजेट की छह, गोएयर की चार व विस्तारा की एक फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से उड़ान भर रही हैं। मंगलवार से पटना से 22 जोड़ी विमान उड़ान भरने लगेंगे।
पाटलिपुत्र स्टेशन पर ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की नहीं हो रही जांच
पाटलिपुत्र स्टेशन से मुंबई व दिल्ली जाने के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। मुंबई व दिल्ली में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बावजूद इन दोनों शहरों से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच नहीं की जा रही है। मुंबई से आने वाली एलटीटी एक्सप्रेस के सारे यात्री पाटलिपुत्र स्टेशन ट्रेन से उतरकर बगैर किसी जांच के सीधे घर जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जबकि मुंबई जाने के लिए ट्रेन पर सवार होने के पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उनके सामानों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।
की जा रही है जांच
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में सवार होने के पहले यात्रियों की सघन जांच की जा रही है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें ट्रेन पर सवार होने दिया जा रहा है। इसके कारण ट्रेन से उतरते समय उनकी जांच नहीं की जा रही है। प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य चल रहा है। शेड बनाने के बाद फर्श को ठीक किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को लेकर अनाधिकृत लोगों का स्टेशन पर प्रवेश प्रतिबंधित है।