पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि मेरे पहले कार्यकाल की तुलना में दूसरे में ज्यादा और फिर दूसरे से अधिक तीसरे कार्यकाल में विकास से जुड़ी योजनाओं पर काम हुआ। उन्होंने कहा -अगली बार काम करने का मौका मिला तो हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचा देंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष से उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गंडक नदी पर सारण और तिरहुत प्रमंडल को जोडऩे वाले सत्तर घाट पुल व लखीसराय बाइपास के उद्घाटन तथा सासाराम बाइपास के पहले चरण के शिलान्यास के मौके पर मंगलवार को यह बात कही।
इस क्रम में उन्होंने लखीसराय के चानन प्रखंड स्थित कुंदर बराज योजना सहित कई अन्य सिंचाई योजनाओं का भी उद्घाटन किया। लखीसराय में बड़हिया से सूर्यगढ़ा के बीच 23.5 किमी लंबाई में सड़क निर्माण की योजना पर भी उन्होंने काम आरंभ किए जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के निर्माण को ले अब सरकार की यह नीति है कि केवल हम सड़क बनाएंगे ही नहीं, निर्माण की अनुमति के समय ही उसके लिए रख रखाव की भी योजना बन जाएगी।
1990 से 2005 के बीच सड़कों के रख रखाव पर काम नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1990 से 2005 के बीच सड़कों के रख रखाव पर कोई काम नहीं हुआ। अब तो सरकार ग्रामीण सड़कों का भी रख रखाव करा रही है। उन्होंने कहा कि हमने यह सुझाव दे रखा है कि पुलों का मेंटेनेंस भी सही ढंग से हो। सड़क स्टैैंडर्ड क्वालिटी की हो तथा साथ में उसका निरंतर रख रखाव आवश्यक है।
यह आकलन कर लें कि किन-किन शहरों मे बनेगा बाइपास
मुख्यमंत्री ने कहा आवागमन की सुविधा का लाभ सबसे अधिक कृषि क्षेत्र को मिलता है। पहले कृषि उत्पादों के जो दाम मिलते थे उससे अधिक दाम अब मिल रहे। इस क्रम में शहरों में बनने वाले बाइपास को लेकर उन्होंने यह निर्देश दिया कि इसका आकलन कर लिया जाए कि कहां-कहां यह बनना है।
सिंचाई योजनाओं का रख रखाव भी जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई योजनाओं का रख रखाव भी जरूरी है। जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत गंगा के पानी को राजगीर-बोधगया और नवादा पहुंचाए जाने की योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सपने में ही यह बात थी। कोई सोचता भी नहीं होगा। जल संसाधन विभाग इस पर काम कर रहा है।
खास बातें
- पहले कार्यकाल की तुलना में दूसरे और तीसरे में अधिक काम हुआ : नीतीश
- अगली बार काम करने का मौका मिला तो हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी
- मुख्यमंत्री ने लंबी अवधि से बन रहे सत्तर घाट पुल, लखीसराय बाईपास का किया उद्घाटन
- सासाराम बाईपास के पहले चरण का शिलान्यास
- लखीसराय की कुंदर बराज योजना सहित कई अन्य सिंचाई योजना का उद्घाटन किया