पटना । बॉलीवुड के चर्चित युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कथित तौर पर रविवार को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद सनसनी फैल गई है। सुशांत की हत्या या आत्महत्या को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, जिसका खुलासा उनकी पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है, जिसमें उनकी आत्महत्या की वजह अबतक हैंगिंग (फांसी पर लटकना) है। मुंबई के कूपर अस्पताल ने सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम की एडवांस रिपोर्ट दी है, जिसके मुताबिक, मौत की वजह लटकने की वजह से दम का घुटना बताया गया है।
सुशांत का विसरा भेजा गया फोरेंसिक लैब, आज होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि सुशांत ने फांसी लगाई थी और उनकी डेडबॉडी की शुरुआती जांच रिपोर्ट में किसी तरह के जहर देने की बात सामने नहीं आई है, जिसका संदेह जताया जा रहा था। अब अभिनेता के अंग के कुछ नमूनों को कालीना फ़ॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, इसके लिए उनके पिता और परिजन पटना से मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं।
सुशांत शर्मीले स्वभाव के थे, मां से बहुत प्यार करते थे
सुशांत का शव अभी मुंबई के कूपर मुर्दा घर में ही रखा गया है। सुशांत सीधे-सादे और बहुत शर्मीले स्वभाव के थे। वो अपनी मां से बहुत प्यार करते थे। जानकारी मिली है कि वो पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार थे। वहीं लोगों का कहना है कि सुशांत आत्महत्या कर ही नहीं सकते थे, उनकी हत्या की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सुशांत ने आत्महत्या की है। आत्महत्या और हत्या का राज बस कुछ ही पल में खुल जाएगा, जब सुशांत के शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाएगी।
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा-सुशांत की हत्या हुई है
जनअधिकार पार्टी के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी कहा है कि सुशांतसिंह राजपूत की हत्या कर दी गई है, वह आत्महत्या नहीं कर सकता। उन्होंने कहा है कि मैं इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करता हूं।पप्पू यादव रविवार को पटना में अभिनेता सुशांत सिंह के आवास पर गए थे और उनके पिता और परिजनों से बात की थी।
सुशांत के मामा ने कहा-उसने आत्महत्या नहीं की, हत्या की साजिश है
सुशांत सिंह राजपूत के मामा ने भी कहा है कि हमें नहीं लगता कि उसने आत्महत्या की, पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए। उसकी मौत के पीछे कोई साजिश लगती है। उनकी हत्या कर दी गई है।
हत्या या आत्महत्या, इसके कई कारण हैं सामने
रविवार को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर से पूरा बॉलीवुड और पूरे बिहार में सनसनी मची रही। पटना स्थित सुशांत के घर पर मीडिया और लोगों का जमावड़ा लगा रहा, वहीं सोशल मीडिया पर भी इस अभिनेता की आत्महत्या को लेकर कई तरह की बातें चलती रहीं। उनकी शादी भी इस महीने होनेवाली थी। ये जानकारी उनके चाचा-चाची ने दी थी।
कई लोगों का कहना था कि सुशांत सिंह राजपूत एेसा नहीं कर सकते, कुछ दिनों पहले उन्होंने इसी सब्जेक्ट पर बनी फिल्म में दमदार किरदार निभाया था। वहीं सुशांत की मौत के पीछे और कई वजहें हैं, जिसमें से एक उनकी मैनेजर की कुछ दिनों पहले हुई मौत भी सामने आ रही है।