मुंगेर । तारापुर में फिर तीन पॉजिटिव केस मिलने से महेशपुर गांव में भय का माहौल बना हुआ है। कुछ ही दिनों पूर्व खैरा पंचायत के एक गांव में मिले कोरोना पॉजिटिव के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आने से लोग कुछ राहत महसूस कर रहे थे। पुन: पड़ोस के पढ़भाड़ा पंचायत में एक साथ एक ही गांव में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोग पुन: भयभीत हैं।
पढ़भाड़ा पंचायत के महेशपुर गांव का एक युवक 16 मई को राजस्थान से और 27 मई को दो युवक तमिलनाडु एवं राजस्थान से आए। तीनों कुछ दिन गांव के सरकारी विद्यालय में रहने के बाद अपने घर में रहने लगे। घर में लगभग 10 से 22 दिन रहने के बाद नौ जून को उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट 11 जून को शाम में मिली। रिपोर्ट मिलते ही तीनों को मेडिकल टीम द्वारा जमालपुर कोरोना आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भेज दिया गया।
अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. बीएन सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव किस किस लोगों के संपर्क में आए, इसकी सूची बनाई जा रही है। उनलोगों को भी स्थानीय आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। सभी लोगों के सैंपल की जांच कराई जाएगी। असरगंज और संग्रामपुर में कंटेंटमेंट क्षेत्र बना है, परंतु तारापुर में अभी कंटेनमेंट जोन नहीं बना है। परंतु एक ही गांव से तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकल जाने से जल्द ही तारापुर में भी कंटेनमेंट जोन बनने की आशंका उत्पन्न हो गई है।
बीडीओ श्यामकुमार ने बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों की सूची तैयार कर ली गई है। सभी संपर्क में आए लोगों को अनुमंडल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महेशपुर को कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रस्ताव जिला को भेजा गया है।