अटलांटा । अमेरिका के अटलांटा में पुलिस ने एक अश्वेत व्यक्ति को गोली मारकर हत्याकर दी। यह घटना तब हुई, जब एक जांच के दौरान एक अश्वेत व्यक्ति ने पुलिस के साथ संघर्ष किया और एक अधिकारी का टेजर छीन नकर भागने लगा। जॉर्जिया जांच ब्यूरो के निदेशक विक रेनॉल्ड्स ने कहा कि फास्ट फूड रेस्तरां के बाहर इस वारदात को गवाहों के साथ एक कैमरे में सुरक्षित रखा गया है। रेनॉल्ड्स ने कहा कि इस फुटेज को शनिवार के बाद में जनता के साथ साझा करेगा। रेनॉल्ड्स ने कहा कि इस तरह की परिस्थिति में जब एक अधिकारी जान लेवा हमला होता है तो जनता को यह जानने का अधिकार है कि उसके साथ क्या हुआ।
खास बात यह है कि यह वारदात ऐसे समय हुई जब अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद पूरे अमेरिका एवं यूरोपीय देशों में जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा है। अमेरिका में पुलिस की बर्बरता पर सवाल उठ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार की बात की जा रही है। ऐसे में यह घटना अमेरिका में आग में घी का काम कर सकती है।
यहां के एक फास्ट फूड रेस्तरां ने अटलांटा की पुलिस से यह शिकायत दर्ज की ड्राइव थ्रू में एक व्यक्ति कार में सो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो पुलिस और उसके बीच संघर्ष शुरू हो गया। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम रेज़र्ड ब्रूक्स है। पुलिस ने बताया कि संघर्ष के दौरान उसने पुलिस अधिकारी से उसका टेजर छीन कर भागने लगा। पुलिस ने अपने बचाव में उस पर गोलियां चलाई, जिसमें उसकी मौत हो गई।
उधर, अमेरिका के अटलांटा शहर में 27 वर्षीय अफ्रीकी-अमेरिकी व्यक्ति की हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने यहां के एक राजमार्ग पर प्रदर्शन किया। बता दें कि जॉर्ज फ्लॉड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद अमेरिका में एक पखवारे के भीतर यह दूसरा मामला है, जब पुलिस ने किसी अश्वेत की हत्या की है। अभी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का मामला थमा नहीं था कि अमरिकी पुलिस द्वारा एक और अश्वेत की हत्या कर दी गई। गौरतलब है कि जॉर्ज की मौत के बाद अमेरिका पुलिस की बर्बरता के खिलाफ आवाज तेज होने लगी है। इस बीच रेज़र्ड ब्रूक्स की हत्या राजनीतिक रंग पकड़ सकता है। इससे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन बढ़ सकता है।