Home झारखंड झारखंड के सबसे बड़े अस्‍पताल RIMS के 3 कर्मचारी Corona पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 1650 के पार

झारखंड के सबसे बड़े अस्‍पताल RIMS के 3 कर्मचारी Corona पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 1650 के पार

4 second read
0
0
147

रांची. झारखंड में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1656 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार की रात जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में 57 नये मामले दर्ज किये गये, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 1656 लोग कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या आठ हो चुकी है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि रांची में तीन लोगों में संक्रमण पाया गया और ये सभी राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के ट्रामा सेंटर के कर्मी हैं. अब तक राज्य में 1656 संक्रमितों में से 1354 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं. राज्य के 1656 संक्रमितों में से 685 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 963 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि आठ अन्य की मौत हो चुकी है.पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में 1922 नमूनों की जांच हुई जिनमें 57 संक्रमित पाये गये.

135 नये मामले सामने आए थे: बता दें कि इससे पहले गुरुवार को झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) के 135 नये मामले सामने आए थे. इसके साथ ही तब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1551 हो गयी थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में 135 नये मामले (135 New Cases) दर्ज किये गये थे जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 1551 लोग संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या आठ हो चुकी है.

1551 संक्रमितों में से 1186 प्रवासी मजदूर थे: तब कहा गया था कि राज्य में 1551 संक्रमितों में से 1186 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से अपने घरों को लौटे हैं. राज्य के 1551 संक्रमितों में से 592 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 951 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 2072 नमूनों की जांच हुई जिनमें 135 संक्रमित पाये गये.

Load More By RNI NEWS BIHAR
Load More In झारखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, होगी 45 हजार से अधिक सरकारी शिक्षकों की भर्ती, देखें पूरी जानकारी

पटना : बिहार प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी तलाश कर रहे उम…