सीमा सड़क संगठन द्वारा भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण के लिए मजदूरों को ले जाने लिए सात स्पेशल ट्रेनों की स्वीकृति दी गई है। इसमें छह ट्रेनें दुमका और एक ट्रेन देवघर से खुलेगी। चार ट्रेनें उधमपुर और तीन चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगी। 12 जून से चार जुलाई के बीच चलने वाली सभी सात ट्रेनों का रास्ते में कुछ स्टेशनों पर आधा घंटे का ठहराव भी होगा। सभी सात स्पेशल ट्रेनों में पहली ट्रेन जहां 12 जून को दुमका स्टेशन से उधमपुर के लिए खुल रही है, वहीं अंतिम स्पेशल ट्रेन चार जुलाई को देवघर जंक्शन से उधमपुर के लिए ही खुलेगी।
स्पेशल ट्रेनों की सूची
तिथि कहां से कहां तक स्टेशनों पर ठहराव
12 जून: दुमका-उधमपुर-देवघर एवं अंबाला
13 जून: दुमका- चंडीगढ़-देवघर एवं रुड़की
16 जून: दुमका-चंडीगढ-देवघर एवं पटना
20जून: दुमका-उधमपुर-देवघर एवं अंबाला
24जून: दुमका-चंडीगढ़-देवघर एवं रूड़की
28जून: दुमका-उधमपुर-देवघर एवं अंबाला
4 जुलाई: देवघर जंक्शन-उधमपुर