गुरुवार को हिंदपीढ़ी और कांटाटोली सहित मांडर, बुंडू, अनगड़ा, नामकुम व मेडिका में गुरुवार को 10 पॉजिटिव मिले। इनमें हिंदपीढ़ी सेंकेंड स्ट्रीट के एक परिवार के ही दो सदस्य पॉजिटिव मिले हैं। उनके दोनों के पिता की तबियत एक जून को खराब हुई थी। जिसके बाद उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया था। वहां जांच में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उन्हें 3 जून को रिम्स में एडमिट कराया गया। जहां उनका इलाज आइसुलेशन में चल रहा है। पिता के पॉजिटिव मिलने के बाद उनके परिवार को होम क्वारेंटाइन कर उनकी सैंपलिंग कराई गई थी। जिसके दो बेटे पॉजिटिव पाए गए। जबकि, परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा हिंदपीढ़ी के एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
वहीं, कांटाटोली के जिस अली सर्जिकेयर का एक मामला सामने आया है, उस नर्सिंग होम के डॉक्टर और नर्स सहित अन्य स्टॉफ की भी सैंपलिंग होगी। फिलहाल नर्सिंग होम को बंद रखा जाएगा। दरअसल यहां एडमिट एक मरीज की टेस्टिंग कराई गई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस संबंध में एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इसके साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ जहां-जहां पॉजिटिव मिले हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन के अनुसार अलग-अलग केंद्रों से प्राप्त सैंपल की टेस्टिंग के पश्चात ये मामले सामने आए हैं। इसके तहत हिंदपीढ़ी के 3, मांडर के 2, बुंडू, अनगड़ा, नामकुम-, मेडिका और अली सर्जिकेयर (कांटाटोली) से एक-एक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
27 मई को कंटेनमेंट जोन से बाहर हुआ था हिंदपीढ़ी : 28 दिन तक कोई कोरोना मरीज नहीं मिलने पर जिला प्रशासन ने 27 मई को हिंदपीढ़ी के पांच मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया था। इसके बाद सेंट्रल स्ट्रीट समेत बाकी इलाके को 31 मई को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया था।