Home झारखंड झारखंड में Corona विस्फोट, 135 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने, संक्रमितों की संख्या 1550 के पार

झारखंड में Corona विस्फोट, 135 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने, संक्रमितों की संख्या 1550 के पार

14 second read
0
0
151

रांची. झारखंड (Jharkhand) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) के 135 नये मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1551 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में 135 नये मामले (135 New Cases) दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 1551 लोग संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या आठ हो चुकी है, जानकारी के मुताबिक, अब तक राज्य में 1551 संक्रमितों में से 1186 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से अपने घरों को लौटे हैं. राज्य के 1551 संक्रमितों में से 592 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 951 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 2072 नमूनों की जांच हुई जिनमें 135 संक्रमित पाये गये.

मंगलवार को झारखंड में 86 नये मरीज मिले थे
इससे पहले मंगलवार को झारखंड में 86 नये मरीज मिले थे. तब इसी के साथ सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1416 हो गई थी. उस समय प्रदेश में कोरोना के 849 एक्टिव केसेस (Active Cases) थे. अबतक आठ संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम -08, गुमला-12, खूंटी-01, लातेहार-05, लोहरदगा-01, रामगढ़-07, सरायकेला-03, सिमडेगा-08, पश्चिम सिंहभूम-12, चतरा-06, पलामू-02, गढ़वा-02, रांची-03 और कोडरमा-16 मरीज मिले थे. कुल 1416 कोरोना पॉजिटिव में 1100 प्रवासी मजदूर हैं.

ये है जिलेवार कोरोना संक्रमण की स्थिति
मंगलवार तक कि अगर आंकड़े की बात करें तो बोकारो में फिलहाल कोरोना के 05 एक्टिव केस हैं. अभी तक बोकारो में मिले कुल 26 पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें से एक की मौत हो चुकी है. वहीं चतरा में फिलहाल कोरोना के 23 एक्टिव केस हैं. जिले में अबतक कुल 24 पॉजिटिव केस मिले हैं. एक मरीज ठीक हो चुका है. चतरा में 18 पॉजिटिव प्रवासी मजदूर हैं. देवघर में 05 एक्टिव केस हैं. अभी तक देवघर में कुल 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से 06 कोरोना पॉजिटिव प्रवासी हैं. 05 मरीज ठीक हो चुके हैं. धनबाद में कोरोना के 62 एक्टिव केस हैं. जिले में अबतर कुल 114 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 52 कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. 114 कोरोना पॉजिटिव में 106 प्रवासी मजदूर हैं. दुमका में वर्तमान में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है. सभी चारों पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं.

Load More By RNI NEWS BIHAR
Load More In झारखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, होगी 45 हजार से अधिक सरकारी शिक्षकों की भर्ती, देखें पूरी जानकारी

पटना : बिहार प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी तलाश कर रहे उम…