Home बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, तेजी से चल रहे ये कार्य

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, तेजी से चल रहे ये कार्य

1 second read
0
0
165

मुजफ्फरपुर । कोरोना संकट ने नेताओं की चहलकदमी भले रोक दी है। लेकिन प्रशासनिक कवायद गति पकडऩे लगी है। हालांकि अभी आयोग की तरफ से चुनाव से संबंधित तिथि की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, जिले में इसकी तैयारी चल रही है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने यूपी व आंधप्रदेश से ईवीएम व वीपैट लाने के लिए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं। मतदाता सूची में नाम जोडऩे व सुधार को लेकर ऑनलाइन व ऑफलाइन काम चल रहा है। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन शुरू करने को कहा गया है।

अभी घट-बढ़ सकती वोटरों की संख्या

सात फरवरी 2020 को जारी मतदाता सूची के अनुसार जिले में मतदाताओं की संख्या 31 लाख 91 हजार 640 है। इसमें 17 लाख तीन हजार 789 पुरुष, 14 लाख 87 हजार 780 महिला व 71 अन्य मतदाता है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा कहते हैं कि वोटरों की संख्या घट व बढ़ सकती है। क्योंकि कई लोग ऐसे होंगे जो छूटे होंगे तो उनका नाम जोड़ा जाएगा। कई मृत हो गए होंगे तो उनका नाम कट जाएगा।

वोटर आइडी खो जाने पर करें आवेदन

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वोटर आइडी खो जाने पर आवेदन करें। सबसे पहले संबंधित थाने में इसकी सूचना दें, ताकि कोई उसका दुरुपयोग नहीं करें। फिर उस आवेदन के साथ फॉर्म 001 को भरकर ऑनलाइन आवेदन करें। कॉमन सर्विस सेंटर में 25 रुपये के शुल्क के साथ भी आवेदन दे सकते हैं। एक पखवारे के अंदर वोटर आइडी मिल जाएगा।

नई वोटर आइडी बनवाने के लिए यहां करें अप्लाई

नई वोटर आइडी बनवाने के लिए सबसे पहले आपको मतदाता बनना होगा। इसके बाद आइडी मिलना स्वाभाविक है। नए वोटर का नाम निर्वाचन सूची में नहीं है तो प्रपत्र छह भरकर आवेदन देना होगा। संबंधित विभाग इसकी जांच करेगा। स्वीकृत होने के बाद निर्वाचन सूची में जैसे ही आपका नाम आएगा। वोटर आइडी मिल जाएगी। आप बीएलओ व बीडीओ के पास या ऑनलाइन दे सकते हैं। पहली बार वोटर आइडी निशुल्क मिलेगी।

गलत नाम व पता सुधार के लिए ये करें

इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन देना होगा। जिस गलती में सुधार करवाना चाहते हैं उससे संबंधित प्रमाणपत्र के साथ प्रपत्र आठ को भरकर आवेदन दें। इसके बाद सुधार कर दिया जाएगा।

गति देने की दिशा में काम शुरू

डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित कार्यों को गति देने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ईवीएम व वीपैट मंगवाने के लिए पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन आदि कार्यों को लेकर भी कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को कहा गया है।  

Load More By RNI NEWS BIHAR
Load More In बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, होगी 45 हजार से अधिक सरकारी शिक्षकों की भर्ती, देखें पूरी जानकारी

पटना : बिहार प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी तलाश कर रहे उम…