पटना । कोरोना वायरस की महामारी के बीच बिहार में अब चुनावी सियासत भी अपने पूरे रंग में दिखाई दे रही है। पक्ष-विपक्ष की आपसी बयानबाजी और शब्दों के तीर छूटने लगे हैं। हालांकि सियासी बयानबाजी से दूर रहने वाले और आमतौर पर अपने ऊपर लगने वाले आरोपों को लेकर शांत रहने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी अब चल रहे सियासी संग्राम में कूद पड़े हैं। नीतीश ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस आरोप का करारा जवाब दिया है जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए घर से निकलकर अपने पीछे चलने को कहा था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अंदाज में तीखा जवाब देते हुए तेजस्वी का नाम लिए बिना कहा,
हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं। लॉकलाडन लागू है,पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला। प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं। खुद कहा रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है,पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है! :तेजस्वी यादव पर नीतीश कुमार,
दरअसल, नीतीश कुमार ने इस बयान से पूरे विपक्ष को जवाब दिया है जो उनके घर से बाहर नहीं निकलने पर सवाब पूछ रहे थे। तेजस्वी यादव के अलावा अन्य विपक्षी नेता और राजद अध्यक्ष लालू यादव ने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार को डरपोक और रणछोड़ कह डाला था।
कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन के अंतिम चरण में काफी दिनों के दिल्ली प्रवास से पटना लौटे तेजस्वी यादव लगातार कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, तो वहीं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भी कोरोना काल में सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना महामारी से निपटने में तेजस्वी ने राज्य सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया है।
बता दें कि बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है और इसे लेकर चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो चुकी हैं। तमाम दल अब चुनावी मोड में दिख रहे हैं। डिजिटल माध्यम से बिहार की जनता तक पहुंचने के हथकंडे आजमाए जा रहे हैं तो पक्ष-विपक्ष में चुनावी तीर चलने शुरू हो चुके हैं।