Home बिहार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अन्य माननीयों के लिए दिल्ली भेजी गई शाही लीची

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अन्य माननीयों के लिए दिल्ली भेजी गई शाही लीची

1 second read
0
0
186

मुजफ्फरपुर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य माननीयों के लिए शाही लीची की खेप विशेष रेफ्रिजरेटेड वैन से दिल्ली के लिए भेजी गई। सोमवार की रात शहर से सटे आरके केडिया लीची प्रोसेसिंग सेंटर से जिला प्रशासन द्वारा दो-दो किलो लीची के 1150 पैकेट को विशेष वैन में लोड कर भेजा गया। इसके लिए लीची की विशेष पैकेजिंग की गई थी। जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. केके वर्मा ने बताया कि विशेष गुणवत्ता वाली शाही लीची की खेप भेजी गई है। भागलपुर से जर्दालु आम की खेप भी देर शाम दिल्ली के लिए भेजी गई है।

लीची की होम डिलीवरी

बताते चलें कि इस बार मौसम की मार के चलते शाही लीची की गुणवत्ता प्रभावित हुई। लॉकडाउन के चलते बाजार भी नहीं मिला। उद्यान विभाग द्वारा डाकघर के साथ करार कर लीची की होम डिलीवरी की गई। इसके चलते कम समय में ही शाही लीची समाप्त हो गई। इसी बीच प्रशासन को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को शाही लीची भेजने की याद आई। जिला प्रशासन और उद्यान विभाग द्वारा शाही लीची की तलाश शुरू की गई। लेकिन, बेहतर गुणवत्ता वाली लीची नहीं मिली। आखिरकार किसान भोलानाथ झा ने अच्छी गुणवत्ता वाली शाही लीची प्रशासन को उपलब्ध कराई जिन्हें सोमवार की रात भेजा गया है।  

Load More By RNI NEWS BIHAR
Load More In बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, होगी 45 हजार से अधिक सरकारी शिक्षकों की भर्ती, देखें पूरी जानकारी

पटना : बिहार प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी तलाश कर रहे उम…