Home क्राइम मधुबनी में शराब सिंडिकेट से जुड़े दबंगों ने चार महादलितों पर चढ़ा दी गाड़ी, एक की मौत

मधुबनी में शराब सिंडिकेट से जुड़े दबंगों ने चार महादलितों पर चढ़ा दी गाड़ी, एक की मौत

4 second read
0
0
155

मधुबनी । मधुबनी जिले के झंझारपुर में विवाद के बाद दबंगों ने अपनी फोर ह्विलर गाड़ी से महादलित समुदाय के चार लोगों को कुचल दिया। वारदात में घायल वार्ड सदस्य के पति की डीएमसीएच में इलाज के दौरान रविवार को जहां मौत हो गई। वहीं अन्य तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतक लोचन सदाय (50 वर्ष) महिनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो की वार्ड सदस्य महादेवी के पति थे। घटना भैरवस्थान थाना क्षेत्र के समय ढलान स्थित मुरारी ढाबा के पास शनिवार देर शाम की बतायी जा रही है। घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई मोहन सदाय के आवेदन पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज किया गया। 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मामले में आरोपित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।  लाश पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है। 

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सलेमपुर पंडौल निवासी अभिनाश कुमार झा एवं महिनाथपुर निवासी रविन्द्र झा उर्फ कन्हैया, महिनाथपुर के रौशन मिश्र, सुजीत राय और मेहथ के अनिल झा मुरारी ढावा के पास महादलित समुदाय को लक्ष्य कर अभद्र भाषा का प्रयोग रहे थे। इस पर वहां मौजूद महिनाथपुर मुशहरी के कुछ महादलित समुदाय के लोगों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो गुस्से में वे लोग मारपीट करने लगे। 

इसी दौरान मेहथ गांव निवासी अनिल झा ने अपनी गाड़ी महादलितों पर चढ़ा दी। जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों में लोचन सदाय, मोहन सदाय, दुर्गानंद सदाय, मदन सदाय को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर रूप से घायल लोचन सदाय की मौत इलाज के दौरान दरभंगा में हो गई। घटना को लेकर महिनाथपुर में मुसहरी टोला में तनाव बना हुआ है। वहीं पति की मौत से सदमे में वार्ड सदस्य महा देवी की स्थिति रोते रोते गंभीर हो गयी है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सलेमपुर पंडौल निवासी अभिनाश कुमार झा एवं महिनाथपुर निवासी रविन्द्र झा उर्फ कन्हैया को गिरफ्तार किया गया है। अन्य नामजद लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 
 
इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि नामजद में कुछ लोग शराब सिंडिकेट से जुड़े हैं। इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। 

Load More By RNI NEWS BIHAR
Load More In क्राइम

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, होगी 45 हजार से अधिक सरकारी शिक्षकों की भर्ती, देखें पूरी जानकारी

पटना : बिहार प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी तलाश कर रहे उम…