Home सियासत चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव के लिए बूथ कमेटी के गठन पर दिया जोर

चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव के लिए बूथ कमेटी के गठन पर दिया जोर

1 second read
0
0
17

मुजफ्फरपुर । LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विधान सभा चुनाव के लिए बूथ कमेटी के गठन पर जोर दिया। जूम एप के जरिये प्रदेश लोजपा अध्यक्ष प्रिंस राज की अध्यक्षता में चुनाव और कोरोना वायरस को लेकर आयोजित बैठक में सभी जिलाध्यक्षों को चिराग ने कहा कि चुनाव लडऩा है तो बूथ कमेटी का गठन करना होगा। उन्होंने कमेटी गठन में तेजी लाने का निर्देश दिया।

मुजफ्फरपुर से जुड़े जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बात की। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले में कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी सरकार की पहल की भी जानकारी ली। जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के आलोक में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बूथ कमेटी के गठन को प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है। उधर, बैठक में जुड़े युवा लोजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी प्रखंड व नगर क्षेत्र में बूथ कमेटी के गठन का निर्देश दिया। 

Load More By RNI NEWS BIHAR
Load More In सियासत

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, होगी 45 हजार से अधिक सरकारी शिक्षकों की भर्ती, देखें पूरी जानकारी

पटना : बिहार प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी तलाश कर रहे उम…