रांची. झारखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 46 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 827 हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य में 598 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोडरमा जिले में गुरुवार को एक साथ 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राज्य में 827 संक्रमितों में से 598 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं. गुरुवार को हजारीबाग के 4, सिमडेगा के 2, खूंटी के 3, पलामू के 1, गढ़वा के 10, कोडरमा के 13, पूर्वी सिंहभूम के 1, सिमडेगा के 7, गुमला के 3, लातेहर के 1 और रांची के 1 सैंपल में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई,उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,304 मामले सामने आए हैं जबकि 260 लागों की मौत हो गई है. इसके साथ ही गुरुवार तक देश में संक्रमितों एवं इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 2,16,919 और 6,075 हो गई है. अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,06,737 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,04,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. महाराष्ट्र में अब तक यह वायरस 2,587 लोगों की जान ले चुका है. इसके बाद गुजरात में 1,122, मध्य प्रदेश में 371, पश्चिम बंगाल में 345, उत्तर प्रदेश में 229, राजस्थान में 209, तमिलनाडु में 208, तेलंगाना में 99 और आंध्र प्रदेश में 68 लोगों की मौत हुई.