कोरोना वायरस के कहर से लड़ रहे दुनियाभर के देशों में संक्रमण के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। समय के साथ साथ नए मामलों की रफ्तार भी तेज हो गई है। वैश्विक स्तर पर जानलेवा वायरस के कुल मामलों की संख्या 64 लाख 30 हजार के करीब पहुंच चुकी है, जबकि तीन लाख 85 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इन सबके बीच ब्राजील में कोरोना वायरस का कहर जारी है। बीते 24 घंटों में यहां रिकॉर्ड 1,349 लोगों की मौत हुई है। वहीं, महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में मरने वालों का कुल आंकड़ा 1 लाख सात हजार के पार पहुंच गया है। वहीं भारत में जानलेवा महामारी से 2.16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
– नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना संक्रमण के 334 नए मामले सामने आए हैं। नेपाल में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2634 हो गई है। वहीं, अब तक कोरोना के चलते 10 लोगों की मौत हो गई है और 290 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
– 2 लाख 16 हजार मामलों के साथ भारत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में 7वें स्थान पर है। इस लिस्ट में 18 लाख मामलों के साथ अमेरिका सबसे उपर है। 5.84 लाख मामलों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर, 4.31 लाख मामलों के साथ रूस तीसरे पर, 2.81 लाख मामलों के साथ यूके चौथे, 2.40 लाख मामलों के साथ स्पेन पांचवे पर और 2.33 लाख मामलों के साथ इटली छठे स्थान पर है।
– भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 9,304 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 260 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2 लाख 16 हजार 919 पहुंच गई है। इसमें से 1,06,737 एक्टिव केस हैं, अब तक 1,04,107 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 6,075 लोगों की जान जा चुकी है।