Home बिहार पटना बिहार में सरकारी कर्मियों के लिए नई गाइडलाइन जारी, जान लीजिए क्या करें, क्या ना करें..

बिहार में सरकारी कर्मियों के लिए नई गाइडलाइन जारी, जान लीजिए क्या करें, क्या ना करें..

14 second read
0
0
184

पटना । कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन में आज से बिहार सरकार ने ढील दी है और केंद्र सरकार द्वारा दिए गए अनलॉक-1 के दिशानिर्देश के आलोक में अब बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जिसका पालन सभी कर्मियों को करना होगा।

बिहार में सरकारी कर्मियों के लिए नई गाइडलाइन तय की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी कार्यालयों में सामान्य कामकाज के लिए जारी किया है। 

1. सभी कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा 

2. दो कर्मी एक दूसरे के आमने-सामने नहीं बैठेंगे 

3. आंख, नाक और मुंह को छूने से बचना होगा 

4. खांसते या छींकते समय मुंह को ढकना होगा 

5. फोन, बोर्ड, दरवाजों आदि की नियमित सफाई करनी होगी 

6. दूसरे कर्मियों के सामन का उपयोग करने से बचना होगा 

7. लिफ्ट के बदले यथासंभव सीढ़ी का प्रयोग करें 

8. एक लिफ्ट के अंदर 4 से ज्यादा आदमी नहीं होंगे, दिवार की ओर मुंह करना होगा 

9. लिफ्ट का इंतजार लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए करना होगा 

10. यथासंभव सेंट्रलाइज़्ड AC का प्रयोग फिलहाल नहीं किया जायेगा 

11. ऑफिस में प्रवेश के लिए एक गेट का प्रयोग नहीं करना होगा 

12. कोरोना संक्रमित के टच में आने के बाद खुद को क्वारंटाइन रखना होगा 

13. लंच के दौरान समूह में भोजन करने से बचना है 

14. लंच के लिए Staggered time रखा जायेगा 

15. जो कर्मी कोरोना का सैंपल दिए रहेंगे, रिपोर्ट आने तक उनको ऑफिस नहीं आना होगा

16. ऑफिस में भीड़ नहीं जुटाना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा 

17. सार्वजनिक स्थल पर थूकना मना होगा, पकड़े जाने परदण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी 

18. मीटिंग यथासंभव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी 

Load More By Bihar Desk
Load More In पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

जेपी के विकास मॉडल से दूर होगी बेरोजगारी, अगले वर्ष पांच जून को होगा राष्ट्रीय आयोजन

मुजफ्फरपुर । लोकनायक जयप्रकाश के मुशहरी आगमन के 50 साल पूरा होने पर विचार गोष्ठी का आयोजन …