लोहरदगा. जिले में रविवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला, जो गर्भवती महिला है. इसकी पुष्टि उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने की. डीसी ने बताया कि 26 वर्ष सीआरपीएफ जवान दिल्ली से लोहरदगा लौटी हैं. यहां लौटने के बाद उनके सैंपल की जांच निजी लैब में हुई और रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उपायुक्त ने बताया कि अब संक्रमित महिला जवान की ट्रैवल हिस्ट्री के साथ-साथ उनके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जवान को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया जाएगा.
लोहरदगा में 17 मई को पहला, 19 मई को दूसरा और 26 मई को तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. रविवार यानी 31 मई को चौथा मरीज मिला है. इनमें से 17 और 19 मई को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य होकर 30 मई को अस्पताल से घर लौट चुके हैं. जबकि 26 मई को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज फिलवक्त कोविड-19 केयर सेंटर में इलाजरत है.
लोहरदगा में 17 मई को पहला, 19 मई को दूसरा और 26 मई को तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. रविवार यानी 31 मई को चौथा मरीज मिला है. इनमें से 17 और 19 मई को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य होकर 30 मई को अस्पताल से घर लौट चुके हैं. जबकि 26 मई को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज फिलवक्त कोविड-19 केयर सेंटर में इलाजरत है.