पटना । कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जारी लॉकडाउन में अब छूट देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके तहत लॉकडाउन 5.0 में छूट का पहला चरण आज से आरंभ हो चुका है। इसमें रेल यात्रा भी पहले से आसान हो गई है। विदित हो कि बिहार से आज से 22 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो गया है। ट्रेन से यात्रा के लिए रेलवे की ओर से कई तरह की एडवाइजरी जारी की गई है। रेलकर्मियों के साथ ही यात्रियों को भी पूरी तरह से एडवाइजरी का पालन करना होगा।
ट्रेन से यात्रा करनी है तो निम्न बातों का रखें ध्यान
– ट्रेनों में उन्हीं को यात्रा की अनुमति दी जाएगी जिनके पास आरक्षित टिकट हो।
– स्टेशन परिसर में बगैर मास्क व ग्लब्स के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं।
– परिसर में प्रवेश करते ही यात्रियों के सामान को सैनिटाइज किया जाएगा।
– प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
– यात्री के अलावा प्लेटफॉर्म पर किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं।
– ट्रेन में कोई बेड रॉल नहीं मिलेगा।
रास्ते में किसी भी यात्री को बैठने की अनुमति नहीं
इसके अलावा ट्रेन के प्रस्थान करने के बाद रास्ते में किसी भी यात्री को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। टीटीई को भी बर्थ खाली रहने के बावजूद किसी को नहीं बैठाने की विशेष हिदायत दी गई है। खाली सीट केवल आरएसी के यात्रियों को ही मिलेगी। यात्रियों को यात्रा के दौरान खाने-पीने का सामान साथ लेकर चलने को कहा गया है। ट्रेन में केवल डिब्बाबंद भोजन ही मिलेगा।
ट्रेनों में ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग अनिवार्य
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी ट्रेनों में ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग अनिवार्य रखने को कहा गया है। सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट टीम सुरक्षा किट के साथ तैनात रहेगी। टिकट निरीक्षकों को भी ग्लब्स, मास्क व सैनिटाइजर के साथ ही ड्यूटी करने को कहा गया है। कांटेक्ट लेंस से टिकट की जांच होगी। जिन यात्रियों के पास काउंटर टिकट है, वे दूर से ही टीटीई को अपना टिकट व पहचान पत्र दिखाएंगे। सभी प्रमुख स्टेशनों व वेटिंग हॉल को सैनिटाइज करने के लिए विशेष रूप से कहा गया है।