पटना । शहर में सभी मार्केटिंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोलने की अनुमति के बाद भी सोमवार को खेतान मार्केट, मौर्यलोक और बाकरगंज स्थित गहना कॉम्प्लेक्स गुलजार हो गया है। यहां की आधी दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को और आधी मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को खुलेंगी। पटना के अन्य मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स रविवार की देर रात तक एसडीओ से अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके थे। इस कारण सोमवार से इनके खुलने पर संशय बरकरार है।
शॉपिंग या मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स खोलने की अनुमति नहीं
इधर, पटना सिटी अनुमंडल में फिलहाल किसी भी शॉपिंग या मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स खोलने की अनुमति नहीं मिली है। पटना सदर के एसडीओ तनय सुल्तानिया ने बताया कि रविवार तक तीन कॉम्प्लेक्स ने ही प्रक्रिया पूरी कर आवेदन दिया था। प्रक्रिया पूरी कर जो आवेदन आएंगे उन्हें सोमवार को अनुमति मिलेगी। पटना सिटी के एसडीओ राजेश रोशन ने बताया कि हालात सुधरने पर शॉपिंग या मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स खोलने की अनुमति दी जाएगी।
आज खुलने वाली दुकानें
कॉम्प्लेक्स के अतिरिक्त इलेक्ट्रिकल गुड्स, पंखा, कूलर, एयर कंडीशनर (विक्रय एवं मरम्मत), इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, यूपीएस एवं बैट्री (विक्रय एवं मरम्मत), ऑटोमोबाइल, टायर-ट््यूब, लुब्रिकेंट (मोटर वाहन, बाइक, स्कूटर मरम्मत सहित), निर्माण सामग्रियों के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित दुकानें, ऑटोमोबाइल स्पेयर पाट्र्स, हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट, निजी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थानों के कार्यालय भी सोमवार को खुल सकेंगे।
रोजाना खुलने वाली दुकानें
किराना, दवा व मेडिकल सामग्रियों की दुकानें, ई-कॉमर्स सेवाएं, फल-सब्जी मंडियां, पशु चारा, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप, सर्विस सेंटर, गैराज, डेयरी व मिल्क बूथ, निजी क्लीनिक, सभी अस्पताल, होम डिलीवरी सेवा के लिए रेस्टोरेंट व होटल, अनाज मंडियां, कृषि कार्य से जुड़े प्रतिष्ठान, मीट व मछली की दुकानें एवं अन्य आवश्यक आपातकालीन सेवाएं रोजाना जारी रहेंगी।