भागलपुर । राज्य से बाहर रहने वाले यहां के प्रवासी लगातार भागलपुर आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने सभी प्रवासियों को घर जाने से पहले क्वारंटाइन सेंटर ले जाने की व्यवस्था की गई है। व़हां सभी जांच की जाएगी। इसी क्रम में सोमवार को जांच की जा रही है।
कहलगांव के बीआरसी भवन परिसर में बनाए गए प्रवासियों के लिए पंजीकरण एवं थर्मल स्क्रीनिंग जांच केंद्र में आने वाले प्रवासियों की भीड़ लगी रही। प्रवासियों द्वारा पहले पंजीकरण एवं जांच कराने के लिए होड़ मची रही। इसके चलते शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। बार-बार कहने के बाद भी प्रवासी लाइन में लगने तैयार नहीं थे। पुलिस के सुरक्षा का यहां कोई प्रबंध नहीं था। पंजीकरण एवं जांच के लिए 8 काउंटर बनाए गए थे। केंद्र पर व्यवस्था में लगे गौरव कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को पंजीयन और जांच के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। ग्रीन जोन से आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए घर भेज दिया जा रहा है।
जांच के लिए चौबीस लोगों का सैंपल भेजा
कहलगांव अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपधीक्षक डॉ. लखन मुर्मू एवं अस्पताल के प्रबंधक ने बताया कि कोरोना संक्रमित इशीपुर बाराहाट की महिला के संपर्क में आये 24 प्रवासियों एवं स्वजनों इसीपुर बाराहाट से सात, लगमा से 14, सिंया से एक एवं लघरिया के दो लोगों का सैंपल लेकर जांच में भेजा गया है। प्रबंधक ने बताया की यहां 316 लोगों का सैंपल लेकर जांच में अबतक भेजा गया है, जिसमें 223 का रिपोर्ट निगेटिव और 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 77 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है।