Home झारखंड 204 शिक्षकों को 11 महीना से वेतन नहीं, संघ ने खोला मोर्चा

204 शिक्षकों को 11 महीना से वेतन नहीं, संघ ने खोला मोर्चा

1 second read
0
0
43

झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ धनबाद ने डीईओ कार्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रमाणपत्रों के सत्यापन के चक्कर में 204 नवनियुक्त हाई स्कूल शिक्षकों को नियुक्ति के 11 महीना बाद भी अब तक वेतन नहीं मिला है। गुरुवार को डीईओ को ज्ञापन सौंपकर वेतन भुगतान की मांग की गई है। सचिव जय होरो ने कहा है कि यदि अगले 10 दिनों में शिक्षकों को वेतन नहीं मिलता है तो संबंधित शिक्षक रणधीर वर्मा चौक पर डीईओ कार्यालय के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।जय होरो का कहना है कि 429 शिक्षकों में 225 को ही वेतन मिला है। 204 शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने के कारण नवनियुक्त शिक्षकों का बुरा हाल है। प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। जय होरो का कहना है कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओझाडीह कटनिया टुंडी में कॉमर्स शिक्षक के रूप में ओम प्रकाश दास नियुक्त हुए थे। पैसों की कमी के कारण वे आंतरिक पेट की बीमारी का बेहतर इलाज नहीं करा सके और उनका निधन 17 अप्रैल को हो गया। संघ ने स्व. दास के निधन पर शोक व्यक्त किया है। शिक्षक डीईओ से मिलने कार्यालय गए थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। जय होरो ने कहा कि दो महीना में सत्यापन कराना था।11 महीना बीतने को है, अब तक वेतन नहीं मिला है। शिक्षक कोरोना में भी ऑनलाइन क्लास के अलावे पीडीएस दुकानों, चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी का कार्य करने से लेकर अन्य कार्यों में प्रतिनियुक्त है।

Load More By Bihar Desk
Load More In झारखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

जेपी के विकास मॉडल से दूर होगी बेरोजगारी, अगले वर्ष पांच जून को होगा राष्ट्रीय आयोजन

मुजफ्फरपुर । लोकनायक जयप्रकाश के मुशहरी आगमन के 50 साल पूरा होने पर विचार गोष्ठी का आयोजन …