Home बिहार चौदह इलाकों में मेंटेनेंस को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, अपने क्षेत्र का हाल जानिए

चौदह इलाकों में मेंटेनेंस को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, अपने क्षेत्र का हाल जानिए

1 second read
0
0
27

मुजफ्फरपुर । शहर व ग्रामीण क्षेत्र के चौदह इलाकों की बिजली बुधवार को मेंटेनेंस कार्य को लेकर बंद रहेगी। अघोरिया बाजार चौक स्थित ओरियंट क्लब रोड में मेंटेनेंस कार्य को लेकर सुबह 9 से दोपहर तीन बजे तक तथा प्ले एंड लर्न गली से मछली मंडी तक सुबह नौ से शाम पांच बजे तक, माड़ीपुर 11 केवीए बटलर फीडर में केबल वर्क को लेकर 7 से दोपहर एक बजे तक, सिकंदरपुर पावर स्टेशन के बालूघाट रोड-दो में सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक, मिस्कॉट पावर स्टेशन के जिला स्कूल तथा क्लब रोड फीडर की बिजली सुबह 8 से दोपहर तीन बजे तक, भगवानपुर पावर स्टेशन के दामोदरपुर सेक्शन के पताही फीडर मधुबनी डीटीआर मरम्मत के लिए सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, खबड़ा पावर स्टेशन के डीएवी डीटीआर के समीप केबल वर्क को लेकर सुबह 9 से शाम पांच बजे तक, भिखनपुरा पावर स्टेशन के टाउन-1 फीडर में सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक, मटिहानी पावर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य को लेकर सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक, नयाटोला पावर स्टेशन क्षेत्र के यूनिवर्सिटी प्रेस इलाके में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, चंदवारा पावर स्टेशन में 33 केवीए का नया लाइन बन रहा है। इसको लेकर सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक, जेल चौक, बनारस बैंक चौक से लेकर अमर सिनेमा रोड तक की बिजली बाधित रहेगी।एमआइटी शाखा में रंग गली से बालेश्वर मार्ग तक सुबह 10 से शाम चार बजे तक, ब्रह्मपुरा फीडर की बिजली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, बेला पावर स्टेशन के हरिजन स्कूल से लेकर आम्रपाली मॉल तक की बिजली सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक तथा तुर्की फीडर में सुबह से शाम तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।  

Load More By Bihar Desk
Load More In बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

जेपी के विकास मॉडल से दूर होगी बेरोजगारी, अगले वर्ष पांच जून को होगा राष्ट्रीय आयोजन

मुजफ्फरपुर । लोकनायक जयप्रकाश के मुशहरी आगमन के 50 साल पूरा होने पर विचार गोष्ठी का आयोजन …