धनबाद में जमीन की रजिस्ट्री सोमवार को भी नही हुई। राज्य सरकार ने शनिवार से ही निबंधन कार्यालय में काम शुरू करने का निर्देश दिया था। शनिवार को भी कोई रजिस्ट्री नहीं हुई थी। मालूम हो कि सरकार ने महिलाओं के नाम पर 50 लाख तक की जमीन या फ्लैट के निबंधन एक रुपये ने किए जाने पर रोक लगा दी है।
सोमवार को हुआ जुटान
रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर सोमवार को डीड राइटर और कुछ वेंडरों का जुटान भी हुआ। परिसर में जाने की अनुमति नहीं होने के कारण सभी सड़क किनारे खड़े थे। नई व्यवस्था में डीड राइटरों को घरों से ही दस्तावेज तैयार कर लाना है। दस्तावेज को बाहर से ही कार्यालय में जमा करने की व्यवस्था है। दस्तावेज की जांच के बाद क्रेता- विक्रेता और गवाह को बारी-बारी से कार्यालय में जाने की अनुमति मिलेगी।