झरिया के लोगों को 24 घंटे में दो बार पानी की आपूर्ति करने का निर्देश विधायक पूर्णिमा सिंह ने दिया। सोमवार को विधायक ने अपने आवासीय कार्यालय में झमाडा एमडी दिलीप कुमार तथा कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला के साथ बैठक की। जलापूर्ति की व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया। पाइपलाइन बिछाने और मरम्मत के काम मे तेजी लाने को कहा। बैठक में तय विधायक ने कहा कि जिन क्षेत्रों में रात को पानी की आपूर्ति होती है वहां दिन में भी पानी देने की व्यवस्था की जाए। विधायक ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने का काम करने वाली कंपनी जेएमसी पर निगरानी रखें और काम मे तेजी लाने को कहें।
कहां कब होगी जलापूर्ति
– भौंरा लाइन : सुबह 6 बजे से 11 बजे तक
– बगडिगी कोलियरी : 10 बजे से 12.30 बजे दोपहर
– फुसबंगला : जेलगोड़ा 5 बजे से 11.30 बजे दिन तक
– बनियहीर : पाथरडीह- 12.30- 5 बजे शाम तक