मुंगेर । दो दिनों की राहत के बाद मुंगेर में एक बार फिर से कोरोना ने मजबूत दस्तक दी। इस कारण यहां के लोग फिर दहशत में आ गए। अधिकारियों को इसे नियंत्रित करने में पसीने छूट रहे हैं। लगातार बैठकें, दौरा, क्वारंटाइन सेंटर का जयजा लिया जा रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बैठक कर रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी भी क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे। लगातार यहां क्वारंटन सेंटरों की संख्या बढ़ती जा रही है।
यहां बता दें कि सोमवार को जिला में कोरोना के आठ नए मरीज मिले। इसके साथ ही जिला में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 133 तक पहुंच गया। कोरोना संक्रमण के संक्रमण से बचने और इसपर अंकुश लगाने के लिए पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण चेन टूटने के बाद अब प्रवासी मजदूरों के कारण कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।
सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए सभी मरीज प्रवासी हैं। राहत की बात यह है कि सभी पहले से ही क्वारंटाइन हैं। डीपीएम नसीम खां ने कहा कि सभी आठ कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज महाराष्ट्र से आए थे। जिसमें एक खड़गपुर, दो दिलावरपुर, तीन माधोपुर, एक तारापुर, एक धरहरा के हैं। डीपीएम ने कहा कि अबतक 3114 लोगो को सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें से 2836 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, 133 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसमें 90 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं।
सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि हवेली खड़गपुर निवासी 40 वर्षीय पुरुष, दिलावरपुर निवासी 23 वर्षीय व 13 वर्षीय महिला, महादेवपुर निवासी 39 वर्षीय पुरुष, जमालपुर निवासी 39 वर्षीय व 19 वर्षीय पुरुष, मुंगेर निवासी 33 वर्षीय पुरुष तथा मानिकपुर निवासी 31 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए आइसोलेशन में भर्ती किया जा रहा है। जिला में अभी 42 मरीजों का इलाज चल रहा है।