भागलपुर । जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में से लोग दहशत में हैं। अधिकारी भी इसे नियंत्रण करने में परेशान हैं। मंगलवार से सुबह के जिले के वरीय अधिकारी क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे। प्रवासियों से आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ी है।
इससे पहले बिहार में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 103 नए मामले मिले हैं। इनमें अधिकांश प्रवासी हैं, जो राज्य के अलग-अलग प्रखंडों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में हैं। भागलपुर जिले में चार नए मरीज मिले। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 और राज्य में 1423 हो गई है। भागलपुर जिले में तीन मरीज नवगछिया और एक नाथनगर से है। नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के तीन पॉजिटिव कर्मचारियों में दो नर्सें हैं। नाथनगर में मिला मरीज 14 मई को दिल्ली से आया था। कोरोना से राज्य में नौवीं मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 494 संक्रमितों ने कोरोना को पराजित किया है।