पटना। बिहार बोर्ड 10 वीं परीक्षा का अभी रिजल्ट तैयार हो रहा है। बोर्ड इस बार मेरिट लिस्ट को लेकर काफी एहतियात बरत रहा है। टॉपर्स का जहां वेरिफिकेशन चल रहा है वहीं इस बीच बिहार बोर्ड के टॉपर्स का मेरिट लिस्ट 2020 सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है, भ्रामक है। छात्रों को इस तरह की मेरिट लिस्ट पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
बिहार बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि जो लिस्ट जारी की गई है वो पूर्णतः गलत है। रिजल्ट से पहले इस तरह की लिस्ट जारी करना पूरी तरह से गलत है। इसका पता लगाया जा रहा है कि किसने ये हरकत की है।
जो मेरिट लिस्ट वायरल की जा रही है उसके मुताबिक 97.2% अंकों के साथ 10 वीं की परीक्षा में सिमुलतला अावासीय विद्यालय की सावन राज भारती को अव्वल बताया जा रहा है। सावन राज भारती ने 97.2% अंक के साथ मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है।
इसी तरह सिमुलतला अवासिया विद्यालय के 18 छात्रों में से 17 छात्रों ने मेरिट में स्थान पर बताया जा रहा है।जो मेरिट लिस्ट वायरल हो रही है उसके मुताबिक ये टॉपर्स हैं जिनका नाम वायरल किया जा रहा है।
बिहार बोर्ड 10 वीं के टॉपर्स के नाम नीचे दिए जा रहे हैं
रैंक -1 सावन राज भारती – सिमुलतला अावासीय विद्यालय, जमुई
रैंक -2 रौनित राज सिमुलतला अावासीय विद्यालय, जमुई
रैंक -3 प्रियांशु राज सिमुलतला अावासीय विद्यालय, जमुई
रैंक -4 आदर्श रंजन सिमुलतला अावासीय विद्यालय, जमुई
रैंक -5 -5 आदित्य रॉय , जमुई
रैंक -6 प्रवीण प्रखर सिमुलतला अावासीय विद्यालय, जमुई
रैंक -7 हर्ष कुमार सिमुलतला अावासीय विद्यालय, जमुई
रैंक -8 रोशन कुमार सिमुलतला अावासीय विद्यालय, जमुई
रैंक -9 अंकेश कुमार आलोक भारती शिक्षण संस्थान बेटिया, पश्चिम चंपारण
रैंक 10 सिमुलतला अावासीय विद्यालय, जमुई
रैंक -11 पीयूष कुमार सिमुलतला अावासीय विद्यालय, जमुई
रैंक -12 अमित कुमार सिमुलतला अावासीय विद्यालय, जमुई
रैंक -13 अमन सिमुलतला अावासीय विद्यालय, जमुई
रैंक -14 चंचल कुमार सिमुलतला अावासीय विद्यालय, जमुई
रैंक -15 राम कुमार सिंह सिमुलतला अावासीय विद्यालय, जमुई
रैंक -16 एमडी सैफ आलम सिमुलतला विद्यालय, जमुई
रैंक -17 एमडी शकील सिमुलतला विद्यालय, जमुई जमुई
रैंक -18 RAUSHAN कुमार सिमुलतला अावासीय विद्यालय, जमुई